पेसिफिक में बिजनेस डेटा एनालिटिक्स पर कार्यशाला का शुभारम्भ आज से

( 15309 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 19 04:07

पेसिफिक में बिजनेस डेटा एनालिटिक्स पर कार्यशाला का शुभारम्भ आज से

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा बिजनेस डेटा एनालिटिक्स विषय पर आयोजित एक सप्ताह के फैकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय सभागार में सोमवार ८ जुलाई को होगा। कार्यशाला एक सप्ताह तक चलेगी।

    डीन, प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में व्यापार की दुनिया में द्रुतगति से परिवर्तन एवं नवाचार हो रहा है। आज बिजनेस एनालिटिक्स का महत्व काफी बढ गया है। इसीलिए व्यापार की दुनिया के सभी प्रमुख संस्थान एनालिटिक्स को तेजी से अपना रहे है। इस नवीनतम एवं उभरते हुए विषय के बारे में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इस फैकल्टी डवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

    कार्यशाला संयोजक डा. शिवोह्म सिंह ने जानकारी दी कि कार्यशाला में भाग लेने के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के विभिन्न शहरों से प्रबंधन के क्षेत्र के शिक्षक पेसिफिक विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा स्टेटिस्टिकल  एनालिटिक्स, प्रीडिक्टीव एनालिटिक्स, ऑपटिमाइजेशन एनालिटिक्स, फोरकास्टिंग तथा डेटा माइनिंग आदि विषय पर गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

    कार्यशाला समन्वयक डा निधि नलवाया व अली यावर रेहा ने बताया कि उपरोक्त विषयों के अलावा ’’आर‘‘, एसएएस तथा एक्सल का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.