गीतांजली मे अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

( 7466 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 19 23:07

गीतांजली मे अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीस के प्रबंध अध्ययन विभाग द्वारा ‘डेवलपिंग फेकल्टी प्रोफ़ाइल’ पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कायर्क्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक डॉ॰ विकास मिश्र ने स्वागत उद्दबोधन दिया |

एम बी ए निदेशक प्रोफेसर पी॰ के॰ जैन ने विषय पर प्रकाश डालते हुये उसके महत्व को दर्शाया | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सर्दन कनेक्टिकेट विश्वविध्यालय , सयुंक्त राज्य अमेरिका के प्रोफेसर एस एस लोढ़ा थे |

प्रोफेसर लोढ़ा ने कहा की शिक्षक को अपने छात्रो के साथ सहयोगी सबंध स्थापित करने चाहिए तथा जिस तरह छात्रो का मूल्यांकन किया जाता है उसी तरह शिक्षकों का भी सतत मूल्यांकन किया जाना चाहिए | शिक्षकों को चाहिए कि वे आधुनिक परिवेश के अनुसार अपने ज्ञान का अद्यतन एवं संवर्द्धन करते रहना चाहिए| शिक्षक जितना नम्र होगा उतनी ही उसकी लोकप्रियता मे इजाफा होगा | कार्यक्रम के अंत मे डॉ॰ धर्मेश मोटवानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ॰ खनिका चौधरी द्वारा किया गया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.