भटकते हुए मिले विमन्दित बालक को दिलवाया आश्रय

( 14064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 19 06:07

भटकते हुए मिले विमन्दित बालक को दिलवाया आश्रय

उदयपुर /अम्बामाता थाने से चाइल्ड लाइन को एक बालक भटकते हुए बाल के मिलने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य शंकरलाल भोई अम्बामाता थाना गये। उन्होंने बालक से बातचीत करने का प्रयास किया गया, परन्तु वह मानसिक रूप से कमज़ोर प्रतीत हो रहा था तथा कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। बालक की रोजनामचा रिपोर्ट थाने में दर्ज करवायी गयी तथा बाल कल्याण समीति के आदेशानुसार बालक को नारायण सेवा संस्थान में आश्रय दिलवाया गया।

चाइल्ड लाइन के अनुसार इस अज्ञात बालक की उम्र लगभग 10 वर्ष तथा बालक ने हरे रंग का टी-शर्ट व लाल सफेद रंग का चेक्स वाला पाजामा पहन रखा है। बालक के दाहिने हाथ के बाजू पर काला धागा बंधा हुआ है। बालक के बारे में काफी प्रयास के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यदि किसी भी सज्जन को इस बालक के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 अथवा चाईल्ड लाईन के कार्यालय नं. 0294-2453447 तथा मोबाईल नं. 8905671098 पर सूचित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.