सुअर से होने वाले बुखार का प्रकोप ‘‘जटिल और गंभीर‘‘

( 8180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 19 10:07

सुअर से होने वाले बुखार का प्रकोप ‘‘जटिल और गंभीर‘‘

पेइचिंग ।चीन के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में सुअरों से होने वाले बुखार में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर एक करोड़ 20 लाख पहुंच गई है और सरकार ने इसके प्रकोप को रोकने के लिये प्रयास तेज कर दिये हैं। चीन के कृषि उपमंत्री यू कांगझेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हालात ‘‘जटिल और गंभीर‘‘ हैं। उन्होंने इसके लिये अफ्रीकी सूअरों से होने वाले बुखार से निपटने में जमीनी स्तर पर कमजोर प्रयास को जिम्मेदार ठहराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.