जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ द्वारा आयोजित की जाने वाली ’’रन फॉर वन‘‘ कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट

( 7454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 19 09:07

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ द्वारा आयोजित की  जाने वाली ’’रन फॉर वन‘‘ कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महोदय श्री राजेन्द्र कुमार षर्मा (जिला एवं सेषन न्यायाधीष) प्रतापगढ की अध्यक्षता में जिले के समस्त विभागों तथा जिला अधिकारियों की मिटिंग रन फॉर वन प्रोग्राम को लेकर आहूत की गई। इस मिटिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाल स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल, जिला षिक्षा अधिकारी श्री षान्तिलाल षर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय श्री ईषाक मोहम्मद, सी.ओ. स्काउट गाईड श्री अनील गुप्ता, वन अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, बार एसोसियेषन से सचिव श्री रमेषचन्द्र षर्मा द्वितीय, चिकित्सा विभाग से प्रतिनिधि, एडिषनल एस.पी. श्री गोपाल लाल के साथ थानाधिकारी श्री गोपाल चंदेल उपस्थित रहे।

                दिनांक ०७.०७.२०१९ को पूर्व में निर्धारित रन फॉर वन  के रूट के संबंध में विस्तृत चर्चा अधिकारिगण से की गई। जिला षिक्षा अधिकारी की ओर से ५०० विद्यार्थी, राजकीय महाविद्यालय से २५ स्टॉफ, १०० एन.सी.सी. व एन.एस.एस. केडेट्स, १०० स्काउट गाईड्स, रिजर्व पुलिस के १०० जवान, फॉरेस्ट विभाग से ३५ व्यक्ति व वन कर्मचारी, ५० अधिवक्तागण, नगरपरिशद से ५० व्यक्ति, चिकित्सा विभाग से २५ कर्मचारी (इमरजेंसी सेवाओं में लगे डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को छोडकर) तथा न्यायालय के अधिकारीगण व कर्मचारीगण १५० व्यक्ति इस रन फॉर वन प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे।

                इस कार्यक्रम में रन फॉर वन प्रोग्राम के लिये तख्तियें, व बैनर्स की जवाबदारी श्री अलीमुद्दीन जी कुरैषी व हितेष वैश्णव कनिश्ठ सहायक को दी गई। १००० पौधे उक्त दिनांक को ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ (एडीआर सेन्टर) में रखने के लिये जिला वन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री जिला वन अधिकारी दिनांक ०७.०७.२०१९ को प्रातः ०७ः३० बजे पौधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ कार्यालय पर तैयार रखें। नगर परिशद प्रतापगढ के कॉर्नर पर १० पानी के केम्पर व २५ पानी के केम्पर रन फॉर वन के धावकों के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में रखे जायेंगे। जिनकी देखरेख न्यायालय स्टॉफ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिश्ठ सहायक श्री दिलीप षर्मा करेंगे। जिला न्यायालय परिसर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में १२५ पौधे रोपे जायेंगे। जिसे लिये खड्डे खोदने की जिम्मेदारी सहायक वन अधिकारी (।ब्थ्) को सौंपी जाती है, वे निर्धारित मानदण्ड के अनुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ श्री लक्ष्मीकांत वैश्णव (अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष) प्रतापगढ तथा श्री लक्ष्मण विष्नौई सी.जे.एम. साहब द्वारा चिन्हित किये स्थानों पर खड्डे खोदे जायेंगे। जिसमें न्यायालय स्टॉफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारिगण सहयोग करेंगे।

                चिकित्सा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि दौड षुरू होने से पूर्व एक एम्बूलेंस आवष्यक चिकित्सा सामग्री व अति आवष्यक औशधियो के साथ रैली के साथ पीछे चलेगी।

                जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनील बेनीवाल के द्वारा ट्राफिक सुविधा व स्थानीय थानाधिकारी को ट्राफिक व्यवस्था के लिये अलग से निर्देष दिये तथा आमंत्रित समस्त अधिकारीगण को रूट चार्ट के बारे में अवगत कराया।

                श्री दिलीप षर्मा एवं अलीमुद्दीन कुरैषी को पाबन्द कराया जाता हे कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर से जैसे ही आवष्यक मात्रा में रन फॉर वन प्रोग्राम के लिये टी-षर्ट व टोपियां आदि प्राप्त हों वे दौड प्रारम्भ होने से पहले ही पत्रकारों, न्यायिक अधिकारिय, अधिवक्तागण, एन.सी.सी. कैडेट्स, आदि समस्त प्रतिभागियों को वितरित की जावे।

 

                श्री जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देष दिये गये की रैली के आगे बतौर सावधानी पुलिस का इन्टर सेप्टर वाहन चलेगा।

                सम्पूर्ण प्रस्तावित कार्यक्रम को समस्त जिला अधिकारियों से माननीय जिला एवं सेषन न्यायाधीष महोदय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष) द्वारा चर्चा की गई तथा रैली के अन्त में सर्व धावकों को एक-एक पौधा देने के लिये वन अधिकारियों को पाबन्द किया गया। वे दिनांक ०७.०७.२०१९ को १००० पौधे जामून, अषौक, पेनेड्यूला, तथा कचनार और नीम के पौधे भी सम्मिलित है।

                आयोजित मिटिंग में उपस्थित आयुक्त नगर परिशद श्री सुरेष मीणा को २० ट्री गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पाबन्द किया।

                इस प्रकार मिटिंग का समापन करते हुए आमंत्रित समस्त गणमान्यों का स्वागत एवं आभार व्यकत करते हुए प्राधिकरण सचिव लक्ष्मीकांत वैश्णव ने अपील की कि उक्त आयोजित रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेवें । 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.