हिन्द जिंक विद्यालय का वर्सेटाइल पुरस्कार वितरण व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

( 15072 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 19 08:07

हिन्द जिंक विद्यालय का वर्सेटाइल पुरस्कार वितरण व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

हिंद जिंक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों का उपाधिग्रहण तथा शपथग्रहण समारोह अत्यंत ही हर्शोल्लास वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड पंकज शर्मा तथा विशिष्ट  अतिथि वित्त प्रमुख हेमेन्द्र शर्मा थे । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्त्चा विद्यालय की प्राचार्या बिंदु नायर ने उक्त समारोह की प्रकिया से सभी को अवगत कराया ।  मुख्य अतिथि  पंकज शर्मा ने विद्यालय के प्रमुख छात्र आकाश शर्मा व प्रमुख छात्रा गौरवी काबरा को बिल्ले व सैशे प्रदान करते हुए शपथ ग्रहण करवाई । तत्पष्चात्  विशिष्ट अतिथि श्री हेमेन्द्र शर्मा ने समारोह में विद्यालय के समस्त सदन अरावली , हिमालय , विंद्याचल व नीलगिरी के समस्त प्रमुख व उप प्रमुख छात्र -छात्राओं को बिल्ले व सैशे प्रदान करते हुए शपथ ग्रहण करवाई । जिनमें अरावली  के प्रमुख छात्र समकित जैन उप प्रमुख छात्र जयवर्द्धन सिंह , हिमालय सदन के प्रमुख छात्र मुदित विजय उप प्रमुख छात्र प्रज्ज्वल राजावत , विंद्याचल सदन के प्रमुख छात्र प्रणव जैन  उप प्रमुख छात्र दीक्षा जैन , नीलगिरी सदन की प्रमुख छात्रा नैन्सी बाबेल व उप प्रमुख छात्रा सलोनी जारोली ने शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त साहित्यिक गतिविधियों के प्रमुख छात्र कल्पित शर्मा ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रमुख छात्रा पलक माहेश्वरी, फाइन आट्र्स की  प्रमुख छात्रा रिशिता श्रीमाल व खेलकूद प्रमुख छात्र तनिश  जागीड को भी बिल्ले व सैशे प्रदान करते हुए शपथ ग्रहण करवाई । इसके साथ ही कक्षा प्रथम से लेकर नवीं तक के मेधावी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले  छात्र -छात्राओं को भी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पारितोशिक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के उप प्राचार्य एम.आर .वी झा के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदस्य , अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । आभार प्रदर्षन छात्र प्रमुख आकाश शर्मा ने किया ।

 


 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.