शहीद बीरबल का जीवन प्रेरणादायी है - पंवार

( 6939 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 19 11:07

शहीद बीरबल का जीवन प्रेरणादायी है - पंवार

जैसलमेर जीनगर समाज द्वारा स्थानीय जीनगर समाज सभा भवन में अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया जीनगर की ७३ वीं शहादत दिवस समाज के वीर सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित कर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर मनाया गया  रॉयल जीनगर क्लब के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष मेघराज पंवार ने समाज के लोगों का आव्हान किया कि वे शहीद बीरबल ढालिया के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में अपना योगदान दें।रूपचंद जीनगर ने शहीद ढालिया की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने व तिरंगा लहराने का उनका जज्बा अनुकरणीय हैं।  पूर्व पार्षद जेठमल जीनगर ने कहा कि देश को आजादी के लिए ढालिया का बलिदान यह साबित करता है कि भारत माता की आजादी में इसके सभी पुत्रों में अपना जीवन होम दिया।  पूर्व मिसमूमल वर्षा पंवार ने ढालिया का जीवन परिचय देते हुए युवाओं से आव्हान किया कि वे राष्ट्र के लिए संकल्पवान होने व नव निर्माण में योगदान देवें। कार्यक्रम का संचालन अमित पंवार, अरूण पंवार व सचिन जीनगर द्वारा किया गया।  इस अवसर पर समाज के ४१ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में रॉयल जीनगर क्लब के निरंजन पंवार, तरूण पंवार, राजेश पंवार, राकेश पंवार, कमल देवडा, भगवानदास पंवार, कमल पंवार, भरत पंवार व चन्द्रशेखर पंवार आदि का सहयोग रहा। इस अवस पर सीताराम पंवार, जीवनलाल सौलंकी, ओमप्रकाश डाबी, किशोर, जितेन्द्र, सुरेन्द्र, आशुतोष, अन्य समाज बंधु व माताऐं-बहने  आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में  चन्द्रशेखर सौलंकी को कक्षा १२वीं में ८४ प्रतिशत प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार वितरित किया तथा पांच छात्र-छात्राओं को ८० प्रतिशत से उपर होने, ६० प्रतिशत से उपर होने वाले विद्यार्थियो की संख्या १३ व ६० प्रतिशत से नीचे रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या २२ जिन्हें भी पुरूस्कृत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.