वृहद् विधिक सेवा शिविर का आयोजन

( 7463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 19 08:07

वृहद् विधिक सेवा शिविर का आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति, छोटीसादडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की थीम श्रमिकों, आदिवासियों एवं दिव्यांगजनों के अधिकारों के संबंध में रखी गई।  इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा की ओर से की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनील बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाल स्वर्णकार भी उपस्थित रहे।

    शिविर में सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई रस्म व धात्री महिलाओं के शिशु की अन्न प्रासन्न संस्कार को भावात्मक रूप से पारिवारिक न्यायाधीश श्रीमती आशा कुमारी के करकमलों द्वारा संपादित किया गया, जिसकी आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी नागरिक व सहभागीगणों ने भावविभोर होकर प्रशंसा की।

    शिविर में लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल कि्रयान्वयन के तहत १० बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत १० महिलाओं को, राजश्री योजना के तहत ११ महिलाओं को एवं आर.बी.एस.के योजना के तहत ०२ व्यक्तियों को सर्टिफिकेट वितरण किये गये।   

    साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित व्यक्तिगण को सर्टिफिकेट एवं पेंशनर स्कीम के तहत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया। इसी कडी में दिव्यांगजनों में २७ बैसाखियां, १७ ट्राईसाईकिल, ०१ कम्प्यूटराईज स्टिक, ०४ सादी स्टिक व एक हियरिंग हेड का वितरण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ०५ व्यक्तियों को १२,०००/- की अनुदान राशी दिलाई गई, प्रधानमंत्री आवाज योजना के अन्तर्गत द्वितीय व तृतीय किश्त साथ ही वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के लाभार्थियों को पी.पी.ओ. वितरण किये गये।

    शिविर में पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती आशा कुमारी, न्यायाधीश एम.ए.सी.टी कोर्ट श्री महेन्द्र कुमार मेहता, न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट         श्री परमवीरसिंह चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकंात वैष्णव, ए.सी.जे.एम प्रतापगढ श्री विक्रम सांखला,    ए.सी.जे.एम अरनोद श्रीमती कुमकुम सिंह, सिविल न्यायाधीश श्री कृष्णकुमार अहारी,  अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सुश्री जयश्री मीणा  के द्वारा भी हिस्सा लिया गया।

    शिविर का आयोजन श्री हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनोज कुमारी जैन की टीम के द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सुश्री सरस्वती के द्वारा राजस्थानी एकल संगीत की सुरिली प्रस्तुत दी गई।

    शिविर को अध्यक्ष, जि.वि.से.प्रा श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा संबोधित करते हुये भारत के संविधान तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण स्कीम, १९८७ के हवाले से यह कहा गया कि राज्य की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तथा लाभाथिर्यों तक पहुंचे। इसी कडी में जिला कलक्टर श्री श्याम सिंह राजपुरोहित द्वारा भी उपस्थित समस्त जिला अधिकारियों व विभागों के कर्मचारीगण को संबोधित किया गया और यह कहा गया कि न्यायपालिका व जिला प्रशासन के जरिये राज्य की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए। 

    शिविर में निम्न विभागों द्वारा हिस्सा लिया गया जिसमें राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग,       वन विभाग, आयुर्वेद विभाग, श्रम विभाग, नगरपालिका व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग आदि थे।

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा शिविर की प्रस्तावना दी गई तथा जि.वि.से.प्रा के प्रतिवेदन को पढा गया तथा यह भी स्थानीय बार अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा व उपाध्यक्ष श्री पी.सी साहु व समस्त उपस्थित अधिवक्तगण से चर्चा की गई कि दिनांक १३.०७.२०१९ को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जावे तथा स्थानीय अधिवक्तागण व जिला प्रतापगढ के वरिष्ठ अधिवक्ता ने भी आयोजन में भाग लिया।

    मंच संचालन श्री तरूण दास वैरागी द्वारा किया गया तथा स्वागत उद्बोधन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, छोटीसादडी श्री देवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा व्यक्त किया गया तथा आभार उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला राजावत ने किया। कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त विकास अधिकारी छोटीसादडी श्री मोहित दवे ने अपनी सकि्रया सहभागिता निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.