हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड

( 4370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 19 11:06

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड

हिंदुस्तान जिंक को महिलाओं और बाल स्वास्थ्य हेतु पहल के तहत सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान जिंक को खुशी आंगनवाडी कार्यक्रम के लिए “गेम चेंजर” के खिताब से नवाजा गया है। आईएचडब्ल्यू काउंसिल द्वारा दिल्ली में हयात रीजेंसी में 27 जून को आयोजित तीसरे सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवार्ड्स समारोह में यह पुरस्कार दिया गया। हिंदुस्तान जिंक की ओर से सीएसआर टीम के दलपत सिंह चौहान और सुश्री अनु अनमोल ने यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफलिवर एंड बाइलरी साइंसेज के निदेशक डा शिव कुमार सरीन और सुधीर मिश्रा- संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ट्रस्ट लीगल से प्राप्त किया। जो भारत के श्रे६ठ मीडिया ब्र*डकास्टिंग, हेल्थकेयर और पर्यावरण के क्षेत्र् में कार्यरत वकीलों में से एक है।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि रामदास अठावले, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार के साथ-साथ पद्म श्री अवार्डी डावी शांता, युवा सांसद जैसे तेजस्वी सूर्या, रवि किशन जैसे अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.