इनरव्हील क्लब का सत्र समापन,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित

( 22749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 19 05:06

करदाता समय पर आयकर चुकायेंः अलका

इनरव्हील क्लब का सत्र समापन,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित

उदयपुर। आयकर आयुक्त (अपील्स) अलका राजवंशी जैन ने कहा कि जीवन में हंसना और खुश रहना इनरव्हील सदस्याओं से सीखना चाहिये। उन्होंने कहा कि करदाता यदि समय पर ईमानदारी से आयकर चुका कर देश की उन्नति में भागीदारी निभानी चाहियें।

वे आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित इनरव्हील क्लब उदयपुर के सत्र २०१८-१९ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।

सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- वर्ष पर्यन्त क्लब की सेवा कार्यो में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों पूर्व प्रान्तपाल यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,रमेश चौधरी, डॉ. निर्मल कुणावत,महेन्द्र टाया,ओ.पी.सहलोत, राकेश माहेश्वरी, गजेन्द्र जोधावत,तेजसिंह मोदी,गणेश डागलिया,रमेश सिंघवी,दिनेश छाजेड,संजय शर्मा,सिद्धार्थ सिंघवी, डॉ. धर्मेश जैन,अल्पेश गंभीर,डॉ. देवेन्द्र सरीन, यश कुणावत, हीना कुणावत,डी.पी.धाकड, चन्द्रप्रभा मोदी,पुष्पा कोठारी,

सुन्दरी छतवानी,रेखा भाणावत, गिरीराज शर्मा,बीना सिंघवी, मंजू सिंघवी सहित ५० से अधिक सहयोगियों को सम्मानित किया।

समारोह में क्लब की ओर से अध्यक्ष आशा कुणावत,सचिव अंजू माहेश्वरी को वर्ष पर्यन्त उल्लेखनीय कार्य करने पर क्लब की ओर से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

प्रारम्भ में आशा कुणावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब ने सभी सदस्यों के सहयोग से ११ राजकीय स्कूलों को हैप्पी स्कूलों में परिवर्तित कर उनकी दशा सुधारनें का प्रयास किया। क्लब ने फतहसागर की पाल पर आमजन के बैठने के लिये ७ बैंचे लगाकर एक स्थायी प्रोजेक्ट किया। अनिता सिंघवी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। अंत में सचिव अंंजू माहेश्वरी ने आभार ज्ञापित किया। निराली जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन मधु सरीन ने किया। समारोह में शहर के उभरते गायक कुमार शानू द्वारा गाये गानों को अपनी आवाज देकर समारोह में मिठास घोल दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.