छठां सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन ३० को,शादी कार्ड का हुआ विमोचन

( 18794 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 19 05:06

छठां सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन ३० को,शादी कार्ड का हुआ विमोचन

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की और से छठंा सर्व समाज, सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मलेन ३० जून रविवार को भंडारी दर्शक मंडप गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जायगा। जिसमें अतिथियों एवं समाज के लोगों को निमंत्रित करन हेतु बनाये गये शादी के कार्ड का विमोचन आज नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया,पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई मिनाक्षी प्रोपर्टी के शंातिलाल वेलावत ने किया।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में दोनों धर्मो के रीति रिवाजों अनुसार निकाह और फेरे होंगे। डॉ. अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने शादी करने वालें वर-वधुओं को शुभकामनायें दी। शादी की तैयारी अंतिम चरण में है। ३० जून को प्रातः १० बजे पलटन मस्जिद चेतक सर्कल से बारात शुरू होकर भंडारी दर्शक मंडप गांधी ग्राउंड पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि सरकारी विवाह अनुदान राशि का अफ .डी दी जा रही हैं। भूखण्ड भी जल्दी प्रदान किये जायँगे। इस अवसर पर आगामी सामूहिक शादी समेलन जो २९ दिसम्बर २०१९ होगा उसकी घोषणा की जायेगी ।

पहली बार इस अवसर पर पूरें भारत वर्ष के रंगरेज समाज का डेलिगेशन डॉ मोहम्मद इकबाल रंगरेज देहरादून, संस्थापक अखिल भारतीय रंगरेज एकता मंच के नेतृत्व में आ रहा हैं। विमोचन के अवसर पर मौलानाआस मोहम्मद, मुस्तफा रजा, सलीम रजा ,अकरम बेग,शमीम बानो ,अफनान बानो ,अकरम खान छोटू भाई अजीज मोहमद  सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.