एमपीयूएटी मे मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

( 6524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 19 04:06

सात दिवसीय योग शिविर पूर्ण स्वास्थ्य व हार्टफुलनेस मेडिटेशन का समापन

एमपीयूएटी मे मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के खेल परिसर में सात दिवसीय योग शिविर का समापन २१ जून को विश्वविद्यालय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स सीटीएई परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के साथ किया गया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के  माननीय कुलपति प्रो जे.पी. शर्मा की उपस्थिति मे एमपीयूएटी के प्रशासनिक कार्यालय, सीटीएई, आरसीऐ, सीसीएएस व मात्स्यकी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं परीजनों, शैक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं वद्यार्थियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठा कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लिया। इस अवसर पर प्रो जे.पी. शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभकामनाऐं देते हुऐ योग के मानव स्वास्थ्य मे लाभ बताऐ। उन्होने योग को दैनिक दिनचर्या मे शमिल करने का आव्हान किया। इस अवसर पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. ऋतु सिंघवी, मात्स्यकी अधिष्ठाता डॉ. सुबोध शर्मा, विशेषाधिकारी डॉ. आई जे माथुर, डॉ. एस एस राठौड भी उपस्थित रहे। हार्टफुलनेस योग प्रशिक्षक डॉ. राकेश दशेारा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्र्रोटोकॉल के अंतर्गत योगासन व प्राणायाम सिखाया गया तत्पश्चात हार्टफुलनेस मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया।

            सात दिवसीय योग शिविर पूर्ण स्वास्थ्य व हार्टफुलनेस मेडिटेशन शिविर के समापन पर प्रभारी व छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. सुमन सिंह ने बताया की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित संस्थागत विकास परियोजना के अन्तर्गत सामुदायिक विज्ञान महाविध्यालय द्वारा इस योग शिविर का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से किया गया। उदयपुर केंद्र के ध्यान प्रशिक्षक डॉ. के. के. सक्सेना, श्री मोहन बोराणा, ने भी भाग लिया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.