नारायण सेवा का वृहद योग शिविर

( 11104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 19 11:06

नारायण सेवा का वृहद योग शिविर

उदयपुर  । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में शुक्रवार को नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी, सेक्टर-४ स्थिति मानव मंदिर में वृहद योग शिविर लगाया गया। जिसमें प्रातः   ५.३० से ७.०० बजे तक शिविरार्थियों ने विविध योगासन किये। इससे पूर्व संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सविकल्प बुद्धि और निर्विकल्प प्रज्ञा में विचारों के संतुलन के लिए योग साधना महत्त्वपूर्ण है। मन के भटकाव को रोकने उसे केन्दि्रत रखने के साथ ही आरोग्य जीवन के लिए भी योगासन आवश्यक है। श्री मानव ने योग दिवस पर सभी देशवासियो को शुभकामनाएं दी तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को दैनिक जीवन में जोडने की अपील की। योग गुरू श्री राधेश्याम तथा महिला योग गुरू प्रेमलता व संस्थान की प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. दीपा के निर्देशन में बडी संख्या में संस्थान के साधक-साधिकाओं, दिव्यांग किशोर-किशोरियों और क्षेत्रीय नागरिको ने प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कपाल भंाति सहित विविध आसन किये। योगासन के इस कार्यक्रम में संस्थान की सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल निदेशक वंदना अग्रवाल, जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा आदि भी उपस्थित थे। शिविर प्रभारी दलाराम पटेल और रोहित तिवारी ने शिविरार्थियों, तथा योगगुरूओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महीम जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.