ई-कामर्स नीति पर मांगे गए विचार

( 3242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 19 11:06

ई-कामर्स नीति पर मांगे गए विचार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ई - कामर्स नीति के मसौदे पर इस क्षेत्र की कंपनियों को 10 दिन के भीतर अपने विचार देने को कहा है। गोयल ने ई - वाणिज्य एवं तकनीकी उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को इस मुद्दे पर विचार - विमर्श किया।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा कि बैठक के दौरान ई - कामर्स उद्योग के प्रतिनिधियों ने नीति के मसौदे को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘वाणिज्य मंत्री ने ई - कामर्स उद्योग के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि उद्योग की हर चिंता का दूर किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रतिनिधियों से अपनी चिंता के मुद्दों के बारे में 10 दिन के भीतर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) को बताने को कहा गया है।’ कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डेटा भंडारण जरूरतों और प्रसंस्करण से जुड़े दिशानिर्देशों को लेकर भी चिंता जताई है। इस पर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने उद्योग को इन मुद्दों पर गौर करने का भरोसा दिया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.