रेलवे अस्पताल की छवि खराब करने वाले को सम्मानित करने की तैयारी 

( 4828 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 11:06

रेलवे अस्पताल की छवि खराब करने वाले को सम्मानित करने की तैयारी 

कोटा  । रेलवे के आला अफसर कोटा रेलवे अस्पताल की छवि खराब करने वाले एक रेल कर्मचारी को नियमो के विरूद्ध सम्मनित करने की तैयारी कर ली है। इस कर्मचारी को आगामी 19 जून को जबलपुर में सम्मानित किया जाएगा। रेलवे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोटा रेल मण्डल के रेलवे अस्पताल में नियुक्त कार्यालय अधीक्षक जी पी मंगल को आगामी 19 जून को सीएमडी के एवार्ड से सम्मानित करंगे जबकि यह एवार्ड मेडिकल स्टाफ को दिया जाता है। कार्यालय अधीक्षक  वर्क बजट स्टोर मेडिकल विभाग में आता है। वही नियमो की बात करे तो यह एक वर्ष के कार्यकाल के उत्तम कार्य पर दिया जाता है जबकि जी पी मंगल कोटा रेल मण्डल के अस्पताल में नवम्बर 2018 में नियुक्ति हुई है। यानी की अभी पूरा एक वर्ष भी पूरा नही हुआ है। रही इसके उत्तम कार्य की तो इसके खिलाफ रेल कर्मचारियों ने इसके खिलाफ दर्जनों शिकायते कर रखी है।लिखित शिकायतों पर रेल कर्मचारियो के बयान भी दर्ज हो चुके है। सभी रेल कर्मचारियों ने  खिलाफ बयान दिए है। रेल अस्पताल के अफसरों की मेहरबानी के कारण आज तक इसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई जिसके चलते अस्पताल के रेल कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.