डिजिटल भुगतान चार वर्षों में दोगुने से ज्यादा होगा

( 5753 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 11:06

डिजिटल भुगतान चार वर्षों में दोगुने से ज्यादा होगा

देश में फिनटेक कंपनियों की तेजी से जारी विस्तार के बल पर वर्ष 2023 तक डिजिटल भुगतान के दोगुना से अधिक बढ़कर 135.2 अरब डालर पर पहुंचने की संभावना है और भारत डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी के मामले में चीन और अमेरिका को पछाड़ देगा। अभी भारत में डिजिटल लेनदेन 64.8 अरब डालर है जबकि चीन इस मामले में 1.56 लाख करोड़ डालर के डिजिटल भुगतान के साथ अव्वल देश बना हुआ है। उद्योग संगठन एसोचैम और पीडब्ल्यूसी की एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 के दौरान देश में डिजिटल भुगतान में तीव्र बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसमें वार्षिक 20 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस अवधि में चीन में डिजिटल लेनदेन में 18.5 प्रतिशत और अमेरिका में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।नियंतण्र स्तर पर डिजिटल लेनदेन मूल्य के मामले में अगले चार वर्षों में भारत की हिस्सेदारी वर्तमान के 1.56 प्रतिशत से बढ़कर 2.02 प्रतिशत हो जाएगी।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.