ट्राई मोबाइल यूजर्स की सही संख्या तय करने का तरीका तलाश रहा

( 3378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 11:06

ट्राई मोबाइल यूजर्स की सही संख्या तय करने का तरीका तलाश रहा

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) देश में व्यक्तिगत मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या का पता लगाने के लिए पण्राली बनाने पर काम कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च,2019 तक देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 116.18 करोड़ थी, जबकि वायरलेस फोन घनत्व 88.46 पर था। उपभोक्ताओं की संख्या से हालांकि सक्रिय और निष्क्रिय कनेक्शनों की सही तस्वीर का पता नहीं चलता है। क्योंकि इसमें एक व्यक्ति के एक से ज्यादा सिम और फोन कनेक्शन शामिल होते हैं। अधिकारी ने कहा कि इस पूरी कवायद का मकसद ऐसे लोगों की संख्या का पता लगाना है जिनके पास कोई फोन कनेक्शन नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.