भारत ट्रेड वार का फायदा उठा सकता है

( 4528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 11:06

भारत ट्रेड वार का फायदा उठा सकता है

अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध भारत के लिए एक बड़ा अवसर है और वह इसका फायदा उठा सकता है। वाणिज्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मौके का फायदा उठाकर भारत इन देशों को रसायन और ग्रेनाइट सहित 350 उत्पादों का निर्यात कर सकता है।वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच उन उत्पादों की पहचान की है जिनका निर्यात भारत इन देशों को कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भारत के लिए इन दोनों देशों को निर्यात बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है। अमेरिका और चीन दोनों एक दूसरे के उत्पादों पर भारी आयात शुल्क लगा रहे हैं। इससे व्यापार युद्ध की स्थिति बन गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजल, एक्स-रे ट्यूब और कुछ रसायन सहित ऐसे 151 घरेलू उत्पाद हैं जिनका निर्यात भारत द्वारा चीन को किया जा सकता है। चीन अभी तक ये उत्पाद अमेरिका से खरीदता रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.