पहलवान बजरंग पूनिया सिखाएंगे गुर

( 4990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 10:06

पहलवान बजरंग पूनिया सिखाएंगे गुर

नई दिल्ली  । देाभर में फिटनेस के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अलग तरह की प्रतियोगिता ‘‘फिटनेस गली गली चैलेंज 2019’ का आयोजन 20 जून को वाईएमसीए ऑडिटोरियम में किया जाएगा। प्रथम और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को 24 कैरेट सोने और चांदी का सिक्का इनाम में दिया जाएगा।छह बार के सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि और विश्व रैंकिंग में नंबर-1 पहलवान अजरुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित बजरंग पूनिया बतौर अतिथि प्रतियोगियों को फिटनेस के गुर सिखाएंगे। ये दोनों हस्तियां विजेताओं को इनाम देने के साथ-साथ देश के जाने माने खेल पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगी। इस दौरान जीवन में फिटनेस का महत्व विषय पर एक सेमिनार भी कराया जाएगा। फिटनेस गली गली (रजिस्र्टड) के अध्यक्ष डॉ शितांशु शेखर शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन इस सोच के साथ किया जा रहा है कि विभन्न जिमों, घरों, स्कूलों, कॉलेजों और पाकरे में व्यायाम करने वाले लोगों को एक ऐसा मंच मिल सके जिसमें वे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत अपना हुनर दिखा सकें। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.