एईएस की रोकथाम को बिहार में हरसंभव मदद देंगे : डॉ. हर्षवर्धन

( 7304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 09:06

एईएस की रोकथाम को बिहार में हरसंभव मदद देंगे : डॉ. हर्षवर्धन

मुजफ्फरपुर ।केंद्रीय स्वास्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की रोकथाम और उसके समुचित इलाज के लिए बिहार सरकार को हरसंभव वित्तीय एवं तकनीकी सहायता देने का आश्वासन देते हुए रविवार को कहा कि इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित जिला मुजफ्फरपुर में इंटर डिसिप्लीनरी रिसर्च सेंटर, वायरोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के अलावा श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) परिसर में बच्चों के लिए अलग से सौ बेड वाले गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) बनाए जाएंगे।डॉ. हर्षवर्धन ने यहां एसकेएमसीएच में एईएस से पीड़ित बच्चों, उनके परिजनों, चिकित्सकों और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह केंद्रीय स्वास्य मंत्री के रूप में वर्ष 2014 में भी यहां आए थे और हालात का जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि लगभग हर वर्ष मॉनसून के पहले मुजफ्फरपुर और बिहार के कुछ अन्य जिलों में एईएस का प्रभाव रहता है और काफी संख्या में बच्चे इससे पीड़ित हो जाते हैं तथा इनमें कई की मौत भी हो जाती है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों एवं उनके परिजनों से बातचीत के बाद यह बात सामने आई कि ज्यादातर बच्चों में चमकी बुखार सुबह लगभग तीन बजे से लेकर छह बजे तक शुरू हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.