ईरान जिम्मेदार तेल टैंकरों पर हमले के लिए : सलमान

( 7430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 09:06

ईरान जिम्मेदार तेल टैंकरों पर हमले के लिए  : सलमान

रियाद । सऊदी अरब के शाह के उत्तराधिकारी (वलीअहद) शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने खाड़ी में पोतों के आने-जाने के अहम मार्ग में तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए प्रतिद्वंद्वी ईरान पर आरोप लगाया है और कहा कि वह देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में ‘‘हिचकेंगे’ नहीं।शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने अखबार ‘‘अशरक अल वुस्त’ से कहा, ‘‘ईरानी सरकार ने इस बात का भी सम्मान नहीं किया कि जापान के प्रधानमंत्री तेहरान में एक मेहमान के तौर पर मौजूद हैं और उनके (कूटनीतिक) प्रयास का जवाब दो तेल टैंकरों पर हमला करके दिया जिसमें से एक जापानी था। वह ओमान की खाड़ी में बृहस्पतिवार को हुए हमले का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा, हम क्षेत्र में जंग नहीं चाहते हैं..लेकिन हम अपने लोगों, हमारी संप्रभुता, हमारी क्षेत्रीय अखंडता और हमारे महत्वपूर्ण हितों के लिए किसी भी खतरे से निपटने में संकोच नहीं करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.