झुलसाती गर्मी में पौधों को बचाने के लिए एकजुट हुए युवा

( 8846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 09:06

झुलसाती गर्मी में पौधों को बचाने के लिए एकजुट हुए युवा

एक ओर जहां सभी लोग भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच और फाथर्स डे मनाने मे मशगूल थे वही शहर की पुकार संस्था के युवा सदस्य अपना 253वाँ रविवार शहर के बरकत कॉलोनी पार्क में मना रहे थे |

संस्था द्वारा पार्क में पूर्व में रोपे गए 200 पौधों को पानी पिलाया गया जो गर्मी ओर धूप से झुलस रहे थे,गिरते जल-स्तर ओर बढ़ती गर्मी के कारण पौधों की देखभाल करने के लिए सदस्यों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | इस रविवार संस्था के सदस्य अपने घरों से बोतल ओर ड्रम में पानी भरकर लेकर आए जो पौधों को पिलाया जा सके साथ ही कॉलोनी वासियों से भी पानी बाल्टियों में पानी मांगा |

इसके साथ ही सदस्यों ने कपिल सिंह से आत्म रक्षा के गुर भी सीखे , संस्था की सदस्य तरुणा राणावत ने बताया की वर्तमान के समय में आत्म रक्षा अतिआवश्यक है चाहे वो लड़का हो या लड़की साथ ही आमजन से अपील भी की कि आने वाले मानसून में जो भी पौधा लगाए वो पैतृक ही हों|

इस रविवार संस्था के सदस्य कपिल सिंह, मनन सुथार, अशोक जैन, आशीष बृजवासी, खुशबू शर्मा तथा नटयांश सोसाइटी से मोहम्मद रिजवान, अब्दुल मुबीन, महेश एवं आयुष माहेश्वरी उपस्थित रहे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.