नेतनयाहू की पत्नी को सरकारी धन के गलत इस्तेमाल मामले में दोषी ठहराया

( 3676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 09:06

नेतनयाहू की पत्नी को सरकारी धन के गलत इस्तेमाल मामले में दोषी ठहराया

यरुशलम। इजराइल की एक अदालत ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पत्नी को भोजन के लिए आवंटित सरकारी धन का गलत तरह से इस्तेमाल करने के मामले में दोषी ठहराया है। इस मामले में नेतनयाहू की पत्नी ने प्ली बार्गेन के तहत आरोप कम करने पर खुद अपने दोष को स्वीकार किया है। सारा नेतनयाहू को एक अन्य शख्स की गलती को भुनाने का दोषी ठहराया गया है और जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। यरूशलम मजिस्ट्रेट अदालत में जस्टिस एविटल चेन ने दोष कबूल करने के ऐवज में आरोप कम करने को मंजूरी प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.