यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपियन बने चित्तौड़ के मोहित शर्मा और शुभम व्यास

( 27425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 09:06

यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपिंयनशिप सीजन-2 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मेवाड़ रहा हावी 

यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपियन बने चित्तौड़ के मोहित शर्मा और शुभम व्यास

चित्तौड़गढ़ - यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैपिंयनशिप सीजन-2 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जसवन्त सिंह राठौड थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र पोखरना ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के भदेसर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रदीप सिंह नाहरगढ, चित्तौड़गढ़ जिला अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट अब्दुल सत्तार, शिक्षाविद शांति सक्सेना और कांग्रेस महिला सेवादल की प्रदेश सचिव आशी सक्सेना थी । 

संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना और मुख्य निर्णायक जगदीश दशोरा ने बताया कि मैन्स डबल्स में विजेता मोहित शर्मा और शुभम व्यास चित्तौड़गढ़ और उपविजेता योगेन्द्र सिंह राणावत चित्तौड़़गढ़ और अभय प्रताप सिंह दिल्ली रहे ।  अन्डर- 15 बायॅज सिंगल्स विजेता प्रियांश कसाट भीलवाड़ा और उपविजेता शिवम जागेटिया चित्तौड़गढ़ रहे । अन्डर- 15 बायॅज डबल्स विजेता शिवम जागेटिया और गर्वित माहेश्वरी चित्तौड़गढ और उपविजेता सुजल लोढा और राघव माली भीलवाड़ा रहे । अन्डर- 15 गल्र्स सिंगल्स विजेता काव्या जोशी चित्तौड़गढ और उपविजेता आयुषी नागर बांसवाड़ा रहे । मिक्स्ड डबल गल्र्स विजेता स्वीटी नागर और अन्नदीता तामरा उदयपुर और उपविजेता आयुषी नागर और महक जैन बांसवाड़ा  रही । अन्डर - 19 बायॅज सिंगल्स सिद्वार्थ गुर्जर उदयपुर और उपविजेता मोलिकराज जयपुर रहे । अन्डर - 19 बायॅज डबल्स विजेता हर्षित रोगानी और प्रियांशु खनुजा चित्तौड़गढ़ और उपविजेता सुजल लोढा और राघव माली भीलवाड़ा रहे । अन्डर 19 गल्र्स सिंगल्स विजेता अन्नदीता तमरा उदयपुर और उपविजेता स्वीटी नागर बांसवाड़ा रहे । मैन्स सिंगल्स में विजेता योगेन्द्र सिंह राणावत चित्तौड़गढ और उपविजेता मनीष वसिटा बांसवाड़ा रहे ।  

संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि सीनियर वर्ग के सभी वर्ग के विेजेताओं को 2100 रूपये और उपविजेता को 1100 का पुरस्कार , अन्डर - 15 और अन्डर - 19 वर्ग के सभी वर्ग के विजेताओं को 1100 रूपये और उपविजेता को 500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया । अतिथियों के द्वारा सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र दिए गए । चित्तौड़गढ़ जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जसवन्त सिंह राठौड ने मैन्स डबल्स में विजेता मोहित शर्मा और शुभम व्यास चित्तौड़गढ़ को अपनी तरफ से 1100 से रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया । तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जगदीश टांक, हरीश सालवी , मोहित शर्मा, अक्षय श्रीमाली, शुभम व्यास, अनिल गाछा, शशांक त्यागी, रोहिताश बेनिवाल,गोरव शर्मा और संजय रावल का कार्य सराहनीय रहा ।   

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.