200 साल बाद बांग्लादेश के जेलों में किया गया जलपान मेनू में बड़ा बदलाव

( 7425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 08:06

200 साल बाद बांग्लादेश के जेलों में किया गया जलपान मेनू में बड़ा बदलाव

ढाका। बांग्लादेश के अधिकारियों ने अपने यहां की जेलों के, 200 साल पुराने औपनिवेशिक काल के जलपान मेनू में बदलाव किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश की कारागार एवं दंड प्रणाली में सुधार के तहत जेलों के जलपान मेनू में यह सुधार किया गया है। जेल निदेशालय के उप प्रमुख बजलुर राशिद ने बताया कि रविवार से देश के 81,000 से अधिक कैदियों को ब्रेड एवं गुड़ की जगह अलग तरह का जलपान दिया जा रहा है। 18वीं सदी में ब्रिटिश उपनिवेशिक शासकों ने कैदियों को ब्रेड एवं गुड़ जलपान में देने की शुरूआत की थी और यह सिलसिला अब तक चलता आ रहा था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.