खेल शारीरिक और मानसिक विकास का श्रोत - अतिरिक्त जिला कलक्टर

( 10622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 07:06

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार ने जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया 

खेल शारीरिक और मानसिक विकास का श्रोत - अतिरिक्त जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़ - खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक और मानसिक दोनो के ही विकास का श्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण में सहायक है और हमारे दिमागी विकास में लाभकारी है। 
यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश कुमार ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हाॅल में आयोजित यूथ मूवमेंट बैडमिंटन चैंपियनशिप सीजन-2 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग की प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल सक्सेना ने कहा कि यूथ मूवमेंट के द्वारा सीजन-3 प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाएगी । जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारम्भ  अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार ने खिलाड़ियांे का परिचय लेकर किया। 
संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि अन्डर-19 गल्र्स सिंगल में उदयपुर की अन्नदीता तामरा विजेता रही और बांसवाड़ा की स्वीटी नागर उपविजेता रही । अन्डर -15 गल्र्स सिंगल में विजेता चित्तौड़गढ़ की काव्या जोशी और उपविेजेता बांसवाड़ा की आयुषी नागर रही । गल्र्स में मिक्स डबलस प्रतियोगिता में स्वीटी नागर और आन्नदीता तामरा विजेता रही और उपविजेता आयुषी नागर और महक जैन रही । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.