आदि महोत्सव के अंतिम दिन प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित

( 10931 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 05:06

आदि महोत्सव के अंतिम दिन प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित

उदयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) उदयपुर एवं लोक कला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 से 16 तक आदि महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतिम दिन रविवार को जनजाति शिल्पकार एकल एवं सामूहिक सांस्कृतिक प्रतिभा एवं हस्तशिल्पकारों की नवीन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनजाति के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। 
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों के करीब 140 छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उदयपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने धुलिया - माताजी नार, लसाड़िया व कालीभीत के बालकों ने गैर डांस तथा छाली, चित्रावास एवं पानरवा की छात्राओं ने गैर डांस की प्रस्तुतियां दी।
डूंगरपुर जिले कि जनजाति मॉडल स्कूल, सुरपुर के बालकों ने मावजीमहाराज भजन, सागवाड़ा एवं फलौज जनजाति आवासीय छात्रावास की छात्राओं ने ग्रुप डान्स ढोल बाजे रे पर  डान्स प्रस्तुत किया। 
जनजाति उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगढ के छात्रों ने डांगडी व गैर नृत्य तथा एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल, टिमरवा की छात्राओं ने डांगड़ी नृत्य प्रस्तुत किये। 
बांसवाड़ा जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सुन्द्राव एवं पाडोला ने छात्रों ने लोक नृत्य व भजन की प्रस्तुतियां दी। 
उक्त सभी बालकों ने अपनी पारम्परिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही करौली जिले के मीणा जनजाति कलाकारों द्वारा दंगल, बारां के शाहबाद के सहरिया कलाकारों का स्वांग नृत्य, सिरोही के उपलागढ के गरासिया कलाकारों का वालर नृत्य एवं उदयपुर से थूर गांव के गवरी कलाकार द्वारा देवी अम्बाव नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त टीएडी श्रीमती अंजली राजौरिया, जिलाधीश श्रीमती आनन्दी, पुलिस अधीक्षक, उदयपुर उपस्थित थे ।
उक्त आदि महोत्सव के आयोजन के दौरान आदि शिल्प हाट, जड़ी बूटियों से उपचार एवं भित्ति चित्रण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसे पर्यटक एवं स्थानीय दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.