पंचायजी राज संस्थाओं के उपचुनाव 30 जून को

( 5297 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 19 05:06

पंचायजी राज संस्थाओं के उपचुनाव 30 जून को

बांसवाड़ा / जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव जून माह के अंत में होंगे। इसके लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले की विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच व के रिक्त पदों पर उपचुनाव 30 जून को होंगे।
पंसस उपचुनाव का यह है कार्यक्रम
पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 17 जून को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 19 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रातः 11.30 बजे तक होगी तथा नाम निर्देशन पत्र 21 जून दोपहर 3 बजे तक वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो 30 जून को मतदान होगा। इसके लिए 29 जून को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान दिवस 30 जून को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 2 जुलाई प्रातः 8 बजे होगी।
जिले में 10 पंसस के पद रिक्त
घाटोल पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 18 (अजजा महिला) व 24 (अजजा सामान्य), आनन्दपुर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 4 (अजजा महिला), कुशलगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 10 (अजजा महिला), 11 (अजजा सामान्य), 14 (अजजा सामान्य), 15 (अजजा सामन्य) व 16 (अजजा सामान्य), सज्जनगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 17 (अजजा महिला) तथा गढ़ी पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 14 (महिला, सामान्य) के रिक्त पदों पर उप चुनाव होंगे।
पंच-सरपंच के उपचुनाव का यह है कार्यक्रम
पंच-सरपंच के उपचुनाव के लिए लोक नोटिस 17 जून को जारी किया जाएगा। मतदान दलों की रवानगी 24 जून को होगी। इसके अगले दिवस 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा दोपहर 3 बजे तक अभ्यार्थिता की वापसी हो सकेगी। यदि मतदान आवश्यक हुआ तो 30 जून को मतदान होगा, इसके लिए 29 जून को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान दिवस 30 जून को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतों की गणना होगी।
2 सरपंच व 20 वार्ड पंच के पद रिक्त
जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति की कुशलपाड़ा ग्राम पंचायत तथा छोटी सरवन पंचायत समिति की फेफर ग्राम पंचायत में सरपंच का पद रिक्त है। घाटोल पंचायत समिति की कुवानिया ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 7, रूपजीका खेड़ा ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 5, बांसवाड़ा पंचायत समिति की सागवाडि़या ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 7, तलवाड़ा पंचायत समिति की सुंदनपुर ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 3, घलकिया ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 6, बागीदौरा पंचायत समिति की करजी ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 5, आनन्दपुरी पंचायत समिति की सुन्द्राव ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 7, तेजपुरा ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या 8, कुशलगढ़ पंचायत समिति की टिमेड़ाबड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड 4, छोटी सरवा के वार्ड 7, सज्जनगढ़ पंचायत समिति की रोहनिया लक्ष्मणसिंह ग्राम पंचायत के वार्ड 7, सातसेराखुर्द के वार्ड 4, गढ़ी पंचायत समिति के पालोदा ग्राम पंचायत के वार्ड 12, राठडि़यापाड़ा के वार्ड 1 व 9, आसन के वार्ड 6, सुजाजी का गढ़ा के वार्ड 3 तथा पनासीछोटी के वार्ड 2 के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.