खदान में लगी आग से लोगों में फैली दहशत।

( 5035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jun, 19 07:06

खदान में लगी आग से लोगों में फैली दहशत।

(विवेक मित्तल)  श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के पीछे, अंबेडकर कॉलोनी में स्थित बजरी की खदानों में एनजीओ द्वारा कचरा डालने का लगातार विरोध किया जा रहा है खदान के आसपास रहने वाले निवासियों का, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वाल्मीकि मोहल्ले में कचरा डालने से मोहल्ले वासी हैं परेशान। गंदगी और कचरे की सड़न से हो रहा है जीना दूभर। कचरे के ढेर में आज लगी आग से बस्ती वालों में फैली दहशत। धूं-धूं कर जल रहे कचरे से काफी देर तक काला धुआं आसमान में छाया रहा। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि कचरे के कारण आए दिन गाय, गोधे  व अन्य जानवर खाई में गिरते रहते हैं। तेज गति से आने वाली कचरे की गाड़ियों  से  बच्चों को चोट लगने का  खतरा हमेशा बना रहता है। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के विनोद मौर्य के साथ साथ अन्य निवासी मुखराम जाट, राजूराम, अरबाज भाटी, ओम कुम्हार, ओम प्रकाश नायक आदि का कहना है कि हमारे द्वारा नगर निगम आयुक्त को खदानों में राधे राधे टैक्सी द्वारा डाले गए कचरे से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। उसी का परिणाम है यह भयंकर आग लगना। प्रशासन को समस्या की गंभीरता को देखते हुए समाधान के शीघ्र प्रयास करने चाहिए ताकि जान माल की हानि से बचा जा सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.