एसबीआई एनबीएफसी को ऋण देना जारी रखेगा

( 3362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 07:06

 एसबीआई एनबीएफसी को ऋण देना जारी रखेगा

मुंबई  । गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) द्वारा ऋण भुगतान में चूक की आशंकाओं के बीच देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह इस क्षेत्र को कर्ज देना जारी रखेगा। बैंक ने कहा कि उसे लगता है कि उद्योग से जुड़ी समस्याएं बहुत गंभीर और व्यवस्थागत नहीं हैं। एसबीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बैंक को नहीं लगता कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का संकट उतना गहरा है क्योंकि उनमें से केवल एक या दो ही बुरी तरह प्रभावित हैं। उद्योग संगठन आईएमसी की ओर से आयोजित बैंकिंग सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एसबीआई के प्रबंध निदेशक अरिजीत बसु ने कहा, ‘‘एसबीआई एनबीएफसी कंपनियों को ऋण उपलब्ध करा रहा है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.