टूटा बाजार बैंकिंग शेयरों पर मार से

( 8799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 07:06

टूटा बाजार बैंकिंग शेयरों पर मार से

बैंकिंग शेयरों में गिरावट तथा नियंतण्र बाजारों के नरम संकेतों के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। यह 289 अंक टूटकर बंद हुआ।बीएसई का 30 शेयरों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक के करीब गिर गया था। हालांकि कारोबार के समाप्त होने पर यह 289.29 अंक यानी 0.73 फीसद की गिरावट के साथ 39,452.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 39,363.45 अंक के निचले स्तर और 39,799.90 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 90.75 अंक की गिरावट के साथ 11,823.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज आटो, यस बैंक, एचसीएल टेक, ¨हदुस्तान यूनिलीवर्स और हीरो मोटोकार्प के शेयर 4.36 फीसद तक गिरे। हालांकि एलएंडटी, सन फार्मा, वेदांता, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर 0.80 फीसद तक मजबूत हुए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.