मानसून के मद्देनज़र व्यवस्थाओं के निर्देश

( 4384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 07:06

मानसून के मद्देनज़र व्यवस्थाओं के निर्देश

बांसवाड़ा / आगामी मानसून के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले में गत वर्षों में अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। 
 जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि रसद विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाकर ऐसे क्षेत्रों के उचित मूल्य की दुकानों पर उन क्षेत्र के लिये उपभोक्ताओं को आवंटित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आवंटित गेहूं तथा उन क्षेत्रों के लिए आवंटित केरोसीन का वितरण प्राथमिकता के तौर पर किया जाना सुनिश्चित किया जावें, ताकि संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ की स्थिति पर आवश्यक व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से सम्पन्न की जा सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.