कार्यशाला में विदेशी मुद्रा संबंधी वर्तमान नियमों और विनियमों की जानकारी

( 6270 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 06:06

कार्यशाला में विदेशी मुद्रा संबंधी वर्तमान नियमों और विनियमों की जानकारी

उदयपुर / भारतीय रिजर्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर की ओर से उदयपुर में शुक्रवार को “फोरेक्स फॉर यू“ विषय पर कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा संबंधी वर्तमान नियमों और विनियमों की जानकारी प्रदान करना और हितधारकों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा संबंधी नीतियों और प्रक्रियाओं पर उनकी राय प्राप्त करना भी है। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, राजस्थान की महाप्रबंधक (प्रभारी) श्रीमती काया त्रिपाठी ने किया। केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक संदीप मित्तल  ने सहभागियों का एफईएुमए की रूपरेखा के संबंध में मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्राधिकृत व्यापारी बैंक, आयातक, निर्यातक, संपूर्ण मुद्रा परिवर्तक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभिन्न व्यापारिक तथा औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधि एवं कंपनी सेक्रेटरी ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.