श्री राधा-कृष्ण मंदिर तेली समाज का 13वाँ पाटोत्सव आज

( 16402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 04:06

13वें पाटोत्सव की तैयारियां पूर्ण

श्री राधा-कृष्ण मंदिर तेली समाज का 13वाँ पाटोत्सव आज

श्री राधा-कृष्ण मंदिर विकास एवं सेवा समिति तेली समाज की ओर से शनिवार को प्रातः 9 बजे स्थापित देवताओं को पूजन अभिषेक, सायं 5 बजे शौभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर लालीवाव मठ, सूरजपोल, लखारवाड़ा, आजादचौक, पैलेस रोड़, महालक्ष्मी चौक, रामद्वारा होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहूंचेगी जिसके बाद भगवान श्री राधा-कृष्ण की महाआरती उतारी जायेगी उसी के साथ राजस्थान तेली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रात्रि 8.30 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें राजस्थान के तेली समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं को प.पू. महामण्डलेश्वर हरिओमदासजी महाराज (महामंत्री राजस्थान साधु समाज) के पावन सान्निध्य में सम्माननित किया जायेगा । उसके पश्चात् सम्पूर्ण समाज का महाप्रसादी (स्नेहभोज) का आयोजन किया जायेगा । 
श्री राधा-कृष्ण मंदिर विकास एवं सेवा समिति द्वारा बताया गया की पाटोत्सव को लेकर सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर अंतिम रुप दे दिया है । मंदिर परिसर को लाइटिंग के सजाया गया है । शोभायात्रा में सबसे पहले भजन गायककार उसके बाद समाजजन और अंत में भगवान श्री की झांकी रहेगी । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.