पर्यावरण सरंक्षण के लिए बनाए 2500 सीड बॉल ड्राइव

( 9104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 04:06

पर्यावरण सरंक्षण के लिए बनाए 2500 सीड बॉल ड्राइव

उदयपुर। एसेप फाउंडेशन की टीम उद्गम और नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा सामाजिक एवं पर्यावरण हित के तहत शुक्रवार को सीड बॉल ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

एसेप फाउंडेशन के सुनील लड्ढा ओर चित्रा लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन के शोभागपुरा स्तिथ कार्यालय से इसकी शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा बच्चो ओर संगठन के सदस्यों ने गोबर, मिट्टी, गौ मूत्र ओर पानी से गूंथ कर 2500 छोटे - छोटे गोले बनाये जिनके बीच मे अलग अलग तरह के बीज रखे गए। इनको 2 दिन सुखाने के बाद जंगल और ऐसी जगह पर डाला जाएगा, जहां पेड़ पौधों की कमी है। इस तरह के सीड बॉल कम समय मे अच्छे परिणाम देते है, जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। लड्ढा ने बताया कि अगले आयोजन में गुलमोहर, सीताफल, चीकू व अन्य तरह के बीज काम मे लिए जाएंगे जो बारिश के दौरान जल्दी उग जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.