मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

( 8755 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jun, 19 04:06

मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

चित्तौडगढ । जिला कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले में सडक दुर्घटनाओं में घायल एवं मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

   आदेशानुसार अभिषेक पुत्र नन्द लाल सुनार तुम्बडया तहसील गंगरार निवासी की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके पिता नन्द लाल को ५० हजार रुपये, सुनील पुत्र शंकर लाल नंगारथी कचरियाखेडी तहसील निम्बाहेडा निवासी की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती आशा बाई को ५० हजार रुपये तथा भैरुलाल पुत्र नन्दा कुमावत बाडी तहसील निम्बाहेडा निवासी की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी माता श्रीमती टम्मु बाई को ५० हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

   इसी प्रकार मुकेश पुत्र लाभचन्द पोखरना वैष्णव विद्या मंदिर विद्यालय के पीछे गांधीनगर चित्तौडगढ निवासी के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये, रुपलाल पुत्र देवी लाल भोई बस्सी तहसील चित्तौडगढ निवासी के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये, रामलाल पुत्र डालू जटिया मान्दलदेह तहसील चित्तौडगढ निवासी के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये, गौरव पुत्र दिनेस सोनी उपरला पाडा गांधीनगर चित्तौडगढ निवासी के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये, मिठूलाल पुत्र नेतराम जाट नाहरगढ तहसील भदेसर निवास के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये, विनोद कुमार पुत्र रामरुप तेली नई आबादी पुठोली तहसील गंगरार निवासी के सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को १० हजार रुपये तथा किशन लाल पुत्र शंकर लाल रेगर बनाकिया कलां तहसील कपासन निवासी के सडक दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को २ हजार ५०० रुपये  की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.