अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पाटिया में जागरूकता कार्यक्रम एवं योग शिविर का आयोजन

( 25724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पाटिया में जागरूकता कार्यक्रम एवं योग शिविर का आयोजन

उदयपुर / केन्द्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्युरो, उदयपुर द्वारा जिले की खेरवाड़ा पंचायत समिति की पाटिया ग्राम पंचायत में शुक्रवार 14 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।
 क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा होगे एवं अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान अमृत लाल मीणा करेगें एव ग्राम पंचायत पाटिया सरपंच ललिता परमार विशिष्ट अतिथि होगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पाटिया के योग शिक्षक सोमालाल भील योगाभ्यास करवाएंगेएवं आर्युवेद विभाग खेरवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉ0 बद्री नारायण आमजन को योग के महत्व की जानकारी देगे।  इस अवसर योग के महत्व पर प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.