अमेरिका पर हमला करना आईएस का लक्ष्य

( 6523 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

अमेरिका पर हमला करना आईएस का लक्ष्य

 रैमस्टीन एयर बेस  । अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन आईएस अमेरिका के लिए ‘‘बेहद चिंताजनक’ खतरा है जिसकी कट्टरपंथी महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने में अमेरिका के आतंकवाद निरोधक प्रयास अब तक सफल नहीं हुए हैं। मरीन जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा, आईएस को अमेरिका पर हमला करने से रोकने के लिए कड़ाई से इसका दमन करना होगा। उन्होंने कहा,अफगानिस्तान में आईएस यकीनन अमेरिका पर हमला करने की इच्छा रखता है। हमारा स्पष्ट रूप से मानना है कि जब तक हम उन पर कड़ाई करते रहेंगे, उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा। मैकेंजी अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख हैं जिन पर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य अभियानों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कतर, इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस की आठ दिनों की यात्रा से लौटते वक्त जर्मनी में संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने उत्तर अरब सागर में यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत में भी दो दिन व्यतीत किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.