चिकित्सा शिविर में झलका उत्साह

( 6991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

डॉ. आनंद गुप्ता को किया सम्मानित

चिकित्सा शिविर में झलका उत्साह

उदयपुर । उदयपुर जिला एवं नगर माहेश्वरी सभा के चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में समाजजनों का भारी उत्साह दिखा। थायरों केयर के सहयोग से आयोजित शिविर में आयरन, लिपिड प्रोफाइल, लिवर प्रोफाइल, रक्त शर्करा, रीनल प्रोफाइल, थाईराइड, विटामिन एवं मिनरल जैसी 63 जाँचे की गई।
डॉ. आनंद गुप्ता नें जीवन प्रबंधन से स्वास्थ्य विषय पर वार्ता दी। डॉ. गुप्ता नें बताया कि नियमित व्यायाम एवं खान.पान में सजगता स्वास्थ्य की कूंजी है। हमें भोजन प्रातः 7 से सांय 7 के मध्य करना एवं 40 मिनिट घुमना अथवा व्यायाम करना अच्छे स्वास्थ्य का बीमा है। तनाव रोगों का एक बड़ा कारण है।
नगर एवं जिला माहेश्वरी सभा नें उद्यमिता , नव प्रवर्तन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए डॉ. आनंद गुप्ता को माहेश्वरी भूषण सम्मान से सम्मानित किया। समारोह अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें कहा कि सजगता और नियमितता से हम निरोगी रह सकते है। संचालन महामंत्री रामस्वरूप सेठिया नें और आभार ज्ञापन नगर अध्यक्ष रामनारायण कोठारी नें किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री पुरूषोत्तम मण्डोवरा, अर्थमंत्री राकेश मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष ललित प्रसाद माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर खटोड़, राजेन्द्र नुवाल, लक्ष्मी शंकर गांधी, शरद हेड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


साभार : Dr. Satyanarayan Maheshwari


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.