बाढ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारंभ

( 10257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

बाढ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारंभ

चित्तौड़गढ़ । शासन सचिव आपदा प्रबंधक सहायता एवं नागरिक विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मानसुन सत्र 2019 में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टिके संबंध में सूचनाओं कें आदान प्रदान एवं संकलित करनें तथा जन साधारण को तात्कालित राहत प्रदान करनें हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के कार्यालय के कक्ष 18 में 15 जून से 24 घंटे प्रभावी रहेगा 
जिला कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार के आदेशानुसार जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष में प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की 12 सदस्यीय जिला आपदा त्वरित कार्यवाही दल की तीन पारियों में गठन किया प्रति पारी में चार स्वयंसेवकों की राउण्ड द क्लॉक तैनाती की गई है। जिला इमरजेंन्सी सेन्टर के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) के दुरभाष नम्बर 01472-247997 व मोबाईल नम्बर 960272336 है। सहायक प्रभारी कार्यालय अधिक्षक कार्यालय हाजा होंगे जिनके मोबाईल नम्बर 9461273618 है एवं इनके सहयोगार्थ पीयूष सिंह राव कनिष्ठ लेखाकार सहायता अनुभाग होंगे जिनके मोबाईल नम्बर 9982452166 हे। कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01472-240997 व इमरजेंन्सी आपरेशन सेन्टर का सुचारु संचालन हैतु कार्मिकों को नियुकत किया गया है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.