खुदरा निवेशकों को कर बांड में कर प्रोत्साहन

( 7273 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

 खुदरा निवेशकों को कर बांड में कर प्रोत्साहन

वित्तीय बाजार से जुड़ी कंपनियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से खुदरा निवेशकों को कर बांड में कर प्रोत्साहन देने और ‘‘टर्म इंश्योरेंस’ योजनाओं में निवेश पर अतिरिक्त कर छूट देने का आग्रह किया। बजट पूर्व बैठक में बृहस्पतिवार को वित्तीय और पूंजी बाजार कंपनियों ने छोटे व क्षेत्रीय बैंकों में पूंजी डालने, एनबीएफसी क्षेत्र में वित्तीय क्षेत्र विकास परिषद (एफएसडीसी) की भूमिका बढ़ाने तथा एनबीएफसी के लिए अलग से नकदी व्यवस्था सृजित करने का सुझाव दिया। वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा। बैठक के बाद आईडीबीआई बैंक के सीईओ राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘कारपोरेट बांड बाजार को बढ़ाने पर र्चचा हुई। फिलहाल खुदरा निवेशक म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करते हैं। अगर कुछ कर लाभ खुदरा निवेशकों को भी दिया जाए जैसा कि म्यूचुअल फंड को दिया गया तो उन्हें लाभ होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.