माईनिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला आज यूसीसीआई में

( 4943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 06:06

माईनिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला आज यूसीसीआई में

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, सी.एस.आई.आर. - एन.ई.ई.आर.आई, खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान राज्य प्रदूशण नियंत्रण मण्डल, फैडरेषन ऑफ माईनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में षुक्रवार, दिनांक 14 जून 2019 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक माईनिंग विशय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन रखा गया है। 
अध्यक्ष श्री रमेष कुमार सिंघवी ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग, उदयपुर के निर्देषक श्री जे.के. उपाध्याय कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यषाला में डॉ. अमित वषिश्ठ, संयुक्त निदेषक, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली, डॉ. बी.आर. पंवार, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूशण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर, श्री अक्षयदीप माथुर, महासचिव, फैडरेशन ऑफ माईनिंग एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, जयपुर, श्री प्रदीप अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेषक, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, उदयपुर तथा डॉ. एस.के. गोयल, वरिश्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, सी.एस.आई.आर. - नीरी (राश्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) दिल्ली क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान के विभिन्न सम्बन्धित कार्यालयों तथा उद्योग जगत से श्री भुवनेष माथुर, श्री दिगम्बर पाटिल, श्री मोहम्मद अंसारी, श्री वाई.सी. गुप्ता, प्रो. एम.के. पण्डित, श्री आर.आर. हरलालका, श्री आर.एस. आहूजा आदि विशय विषेशज्ञ कार्यषाला में अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे।
वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने बताया कि माईनिंग व्यवसाय से जुडे उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लाभार्थ इस कार्यषाला का आयोजन निःषुल्क रखा गया है।
उपाध्यक्ष श्री मनीश गलूण्डिया ने खनन व्यवसाय से जुडे सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों से इस कार्यषाला में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.