एमपीयूएटी मीडिया सेल

( 6333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 05:06

एमपीयूएटी मीडिया सेल

उदयपुर | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विश्वविद्यालय के संघटक अभियांत्रिकी महाविद्यालय सिटीएई में नवीन छात्रावास राणा पूंजा बॉयज होस्टल का शिलान्यास गुरुवार को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जे पी शर्मा के कर कमलों से हुआ। आज प्रातः आयोजित एक सादे समारोह में सिटीएई परिसर में नवीन छात्रावास की आधारशिला रखी गई । अधिष्ठाता प्रो अजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विशेष सहायता से 2.00 करोड़ रुपये की लागत से इस छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिसमे फिलहाल 34 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। यह केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विध्यार्थीयो के आवास की व्यवस्था होगी।

विश्वविधालय भू सम्पत्ति अधिकारी श्री शिशिरकान्त वार्ष्णेय ने बताया कि जी प्लस थ्री व्यवस्था से इस छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिसमे 14 कमरे डबल सीटेड और 6 सिंगल सीटेड होंगे साथ ही वार्डन कार्यालयए मेसए कॉमन रूमए कोर्टयार्ड टॉयलेट्स इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। प्रथम फेस में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर का निर्माण किया जाएगा।

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी , वित्त नियंत्रक डॉ कुमुदिनी चावरिया, डॉ सुमन सिंह, डॉ स्नेहलता माहेश्वरी, डॉ अभय मेहता, डॉ सुबोध शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक, भू सम्पत्ति कार्यालय के अभियंता व कर्मचारी इत्यादि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.