विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय तीरंदाजी टीम

( 6463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 19 05:06

 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय तीरंदाजी टीम

डेन बोश  । ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी भारतीय पुरु ष रिकर्व टीम ने नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर 2005 के बाद पहली बार विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की नजरें पहले खिताब पर रहेगी जब फाइनल में मुकाबला चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में कोरिया को 6-2 से हराया। तोक्यो ओलंपिक 2020 का कोटा हासिल करने के एक दिन बाद तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने शूटऑफ में 29-28 से जीत दर्ज की। कुल स्कोर 5-4 का रहा। पुरु ष रिकर्व टीम दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है। मैड्रिड में 2005 में भारतीय टीम में राय, जयंत तालुकदार और गौतम सिंह थे जो फाइनल में कोरिया से 232-244 से हार गए थे। भारतीय महिला कंपाउंड टीम वर्ग में पदक की दावेदार है जो शनिवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में तुर्की से खेलेगी। क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै को 6-0 से हराने के बाद भारतीय पुरूष रिकर्व टीम को मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिली। नीदरलैंड टीम में दुनिया के नंबर दो तीरंदाज स्टीव विजलेर, रियो ओलंपिक 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचे जेफ वान डेन बर्ग और लंदन ओलंपिक 2012 में सेमीफाइनल खेलने वाले रिक शामिल थे । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.