राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित

( 7097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 19 09:06

राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित

बांसवाड़ा/ राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड 2019-20 सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में प्रत्येक श्रेणी में चार क्षेत्र के साथ ही उत्कृष्ट हस्तशिल्पी एवं बुनकर श्रेणी हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू माली ने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड 2019-20 के लिए वे उद्यमी आवेदन कर सकते है जो एमएसएमईडी एक्ट - 2006 के अंतर्गत ईएम पार्ट द्वितीय व युएएम घटक राजस्थान राज्य की इकाइयां जो विगत 3 वर्षों से निरंतर उत्पादन कर रहा है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त राजस्थान राज्य के हस्तशिल्पी एवं बुनकर भी आवेदन कर सकते है। आवेदक किसी भी आपराधिक मामले में लिप्त नहीं होना चाहिए। पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए की नकद राशि, प्रशस्ती पत्र एवं शॉल उपहार स्वरूप मिलेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित है। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंटस्ट्रीज डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन या जिला उद्योग केन्द्र बांसवाड़ा में संपर्क कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.