निर्जला एकादशी पर एक अनूठा आयोजन 

( 6155 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 19 09:06

निर्जला एकादशी पर एक अनूठा आयोजन 

उदयपुर। आज उदयपुर बदलाव दल की पहली बैठक हुई, जिसमे निर्णय लिया गया कि कल निर्जला एकादशी पर उदयपुर में 11000 तुलसी के पौधों का वितरण किया जायेगा इस  अभियान का नाम तुलसी मेरे आँगन की रखा है। हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी पर तुलसी वितरण और रोपण से पुण्य मिलता है। पिछले वर्ष भी निर्जला एकादशी को पुरे उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया था। 'तुलसी मेरे आँगन की' के तहत निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में लेकसिटी के 11000 घरो में तुलसी के पौधों और श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियो का वितरण कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया था। भारतीय संस्कृति  से आमजन को जोड़े रखने की मुहीम के तहत ढाई हजार से ज्यादा की युवाओ की टीम ने इस  काम को कर शहर का नाम रोशन किया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.