सीने में थी कैंसर की गठान, ऑपरेशन और प्लांड सिकाई कर हटाई

( 20045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 19 09:06

जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल

सीने में थी कैंसर की गठान, ऑपरेशन और प्लांड सिकाई कर हटाई

उदयपुर। एक व्यक्ति के सीने में हुई छोटी सी गठान ने बढवार लेकर खाना-पीना तक रेाक दिया था। अन्य अंगों को प्रभावित कर रही इस कैंसरग्रस्त गठान को जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में हटाकर रोगी का जीवन सुरक्षित किया गया।

इस तरह का ऑपरेशन इसलिए भी जटिल था क्योंकि गठान से दिल, फेफडे और खून की धमनियां प्रभावित हो रही थी। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि बांसवाडा के बागीदौरा निवासी श्यामलाल (४५) करीब एक साल से गठान की शिकायत लेकर घूम रहा था। कई जगह दिखाने पर भी सही इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की तकलीफ बढती जा रही थी। इस बीच परिजन इन्हें जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल लेकर पहुंचे, जहां विभिन्न रिपोर्ट और जांचों के बाद गठान के बढवार लेने से फेफडें, ह्दय और रक्त की अन्य धमनियों के चिपकी होना पाया गया। इससे मरीज को अन्य परेशानियां भी हो रही थी।

यहां ऑकोसर्जन डॉ. कुरेश बंबोरा ने गठान का ऑपरेशन करना तय किया। गठान अन्य अंगों के चिपकी होने से रोगी के अत्यधिक रक्तस्त्राव और अन्य अंगों को प्रभावित होने की आशंका के कारण जटिल थी, लेकिन लंबी प्रकि्रया के बाद गठान पूरी तरह हटा दी गई। इस जटिल ऑपरेशन के आठवें दिन मरीज को हॉस्पीटल से छुट्टी दे दी गई। सर्जरी के बाद की रिपोर्ट के आधार पर मरीज का कीमोथैरेपी और रेडिएशन प्लान किया गया। सिकाई के लिए मरीज के सीने का थर्मोप्लास्टिक मोल्ड तैयार किया ताकि मरीज को एक ही जगह व्यवस्थित कर उपचार दिया जा सकें। इसके लिए सीटी स्कैन की सहायता से टारगेट वाल्यूम बनाकर ह्दय और फेफडों को बचाकर आईजीआरटी की गई। पूरे कैंसर के इलाज में मरीज को न्यून साइड इफेक्ट के साथ ठीक किया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.