सेंसेक्स 166 अंक मजबूत

( 6168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 19 09:06

सेंसेक्स 166 अंक मजबूत

शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा। सकारात्मक नियंतण्र रुख के बीच बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 166 अंक और मजबूत हुआ। नियंतण्र व्यापार युद्ध को लेकर चिंता कम होने से भी धारणा को बल मिला।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.94 अंक की बढ़त के साथ 39,950.46 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.90 अंक की बढ़त के साथ 11,965.60 अंक पर बंद हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2019 के अंत तक पण्राली में गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 9.3 फीसद पर आ गई हैं। यह रिजर्व बैंक के अनुमान से भी अधिक तेजी से घटी हैं। पिछले साल समान अवधि में एनपीए 11.5 फीसद पर था। बीएसई मिडकैप और स्मालकैप का प्रदर्शन बेंचमार्क सेंसेक्स से बेहतर रहा।सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, यस बैंक, इंडसइंड बैंक और वेदांता के शेयर 2.71 फीसद तक चढ़ गए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.