बारिश ने धोया श्रीलंका-बांग्लादेश मैच

( 7272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 19 06:06

 बारिश ने धोया श्रीलंका-बांग्लादेश मैच

ब्रिस्टल  । इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप पर वष्ा की मार जारी है और मंगलवार को श्रीलंका-बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित किया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। टूर्नामेंट में तीसरा मैच रद हो जाने से यह विश्वकप टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रद हो जाने वाले मैचों का विश्वकप बन गया है। इससे पहले 1992 और 2003 के विश्वकप में दो-दो मैच रद हुए थे। विश्वकप में यह लगातार दूसरा दिन है जब मैच बारिश के कारण रद हुआ है। इससे पहले कल दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस विश्वकप में यह तीसरा मुकाबला है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले सात जून को ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। विश्वकप में अबतक 16 मैचों में से तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं और इन मुकाबलों की टीमों को बिना किसी परिणाम के एक-एक अंक मिल गया है। बांग्लादेश के चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक रद्द परिणाम के साथ तीन अंक हो गए हैं जबकि श्रीलंका के एक जीत, एक हार और दो रद्द परिणाम के साथ चार अंक हो गए हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.