खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन आमंत्रित

( 11003 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 19 05:06

खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर  / राज्य में खेलों के विकास के लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से तराशने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 15 से 30 जून तक किया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पंजीयन आवेदन कार्यालय समय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र,लवकुश इण्डोर स्टेडियम से प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में बालक-बालिकओं के लिये आयु सीमा 12 से 18 वर्ष रहेगी एवं आवेदन पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र लगाना आवश्यह होगा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए खिलाडियों की संख्या खेल अनुसार निर्धारित की गई है जिसमें वाॅलीबाल, हाॅकी, बाॅस्केटबाल, फुटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी व क्रिकेट के लिए 20-20 तथा तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वुशु, जूडो, जिम्नास्टिक, बाॅक्सिंग, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स व कुश्ती के लिए 10-10 खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिणार्थियों को क्रीडा परिषद एवं क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर द्वारा अल्पाहार, टी शर्ट एवं प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.